जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत ह्यूम पाइप लाइन में क्वार्टर नंबर 18 में रहने वाले 42 वर्षीय संजय तिवारी नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। संजय तिवारी जिला यक्ष्मा केंद्र में लिपिक के पद पर कार्यरत थे ।
जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी विगत कुछ दिनों से मायके गई हुई थी। घर में संजय अपनी बुजुर्ग माँ के साथ थे ।
सोमवार की सुबह संजय घर से काम के लिए निकले और दोपहर में लौटकर आए और कुछ ही देर बाद उनकी मां ने बेटे को कपड़े के फंदे से लटका हुआ पाया और उसकी सूचना आसपास के लोगों को दी ।इधर सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है इधर घटना की जानकारी मिलने पर जिला के सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
मामले में साकची थाना प्रभारी का कहना है कि घटना के समय मृतक की माँ घर मे थी और कोई नही था ।शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा जा रहा है । मृतक के पास कोई भी सुसाइडल नोट या कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है
राजेश कुमार थाना प्रभारी साकची