नई शिक्षा नीति भारतीयता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी : सुरेश गुप्ता
आज शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास जमशेदपुर महानगर द्वारा तुलसी भवन के प्रयाग कक्ष में विद्यालय महाविद्यालय विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थानों के संचालकों के साथ नई शिक्षा नीति से संबंधित संवाद स्थापित किया गया।
सर्वप्रथम शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के अखिल भारतीय प्रवासी कार्यकर्ता श्री सुरेश गुप्ता जी पालक अधिकारी डॉक्टर रंजीत प्रसाद प्रदेश संयोजक श्री अमरकांत झा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया। तीन बार ओंकार ध्वनि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथि परिचय विभागसंयोजक डॉ कविता परमार ने कराया। श्री सुरेश गुप्ता जी ने सभी संचालकों से कहा कि शिक्षा इस राष्ट्र की सभ्यता और संस्कृति के अनुरूप होनी चाहिए और नई शिक्षा नीति में भारतीयता को आगे बढ़ाने के मुख्य बिंदुओं को समाहित किया गया है नई शिक्षा नीति में भारतीय सोच और दृष्टिकोण को स्थान दिया गया है इसलिए इस शिक्षा नीति को लागू करने में हम सभी को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने अपने अपने संस्थानों में नई शिक्षा नीति को कैसे लागू करेंगे उस पर अपने विचार रखें।
इस संवाद में श्रीनाथ विश्वविद्यालय, विद्यालय आर्का जैन विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला महाविद्यालय, ग्रेजुएट कॉलेज, रंभा महाविद्यालय, डीबीएमएस बी एड महाविधालय, रेंटेक आई, टी आई, उदयन आई टी आई, टेक्नोक्राफ्ट आई टी आई, संत जेवियर स्कूल, साउथ प्वाइंट एकेडमी, विकाश विधालय, डैफोडिल स्कूल, एस डी एस एम स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा, बिरसानगर, शास्त्रीनगर के अलावा 10 और विभीन्न विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे। स्वागत भाषण शिव प्रकाश शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन मंजू सिंह ने किया। संवाद बहुत ही सकारात्मक रहा जिसकी सभी संस्थानों ने सराहा।
इसको सफल बनाने में डॉ श्वेता शर्मा, श्रीमन त्रिगुन , मंजू सिंह, डॉ अनीता शर्मा, डॉ कल्याणी कबीर, का अहम योगदान रहा