उचकागांव को हरा कर हरदिया टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँची
राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटेया/गोपालगंज।स्थानीय प्रखंड के रैपुरा गाँव स्थित जीबी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गोविंद बाबा चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे लीग मुकाबले में हरदिया की टीम 72 रनों से विजयी रही. जिसके यह टीम क्वार्टर फाइनल में पहुँच गई।
विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के रैपुरा गाँव में खेले जा रहे गोविंद बाबा चैलेंजर कप का तीसरा लीग मुकाबला उचकागांव तथा हरदिया पंचायत की टीमों के बीच सोमवार को खेला गया. जिसमें हरदिया पंचायत की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.हरदिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए. हरदिया टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रामू ने तीन छक्के व दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाए. वहीं, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी उचकागांव पंचायत की टीम वेदप्रकाश की घातक गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी और 10वें ओवर में 49 रन बना कर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. उचकागांव टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका।
हरदिया टीम की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले वेदप्रकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने तीन ओवरों में 5 विकेट चटकाए।मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका राजकुमार गोंड और अमरजीत पांडेय ने निभाई. वहीं, स्कोरिंग का जिम्मा सतीश पांडेय व चंद्रभूषण यादव ने संभाला. जबकि, कॉमेंटेटर की भूमिका में दीपक पटेल व चुन्नू पांडेय नज़र आए।