सुभाष लखोटिया सेवा पुरस्कार पुनर्जागरण समिति को प्रदत्त : स्मारिका ‘मुस्कान’ का लोकार्पण
लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा : शर्मा
लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा ने अपनी 28वीं चार्टर नाइट के अवसर पर लाॅयन सुभाष लखोटिया समाजसेवा पुरस्कार पुनर्जागरण समिति एवं उसके संस्थापक श्री बाबूलालजी को प्रदत्त किया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅयन अशोक शर्मा, पुरस्कार चयन समिति के चेयरमैन लाॅयन ओम बाहेती और क्लब के अध्यक्ष लाॅयन ललित गर्ग ने एक लाख रुपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं शाॅल प्रदत्त कर उनका सम्मान किया गया। समारोह का आयोजन एयरपोर्ट आॅथरिटी क्लब नई दिल्ली के भव्य सभागार में आयोजित हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाॅयन अशोक शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान क्लब ने उल्लेखनीय सेवा कार्य किये हैं। उद्घाटनकर्ता पी.डी.जी. लाॅयन कुसुम गुप्ता ने कहा कि क्लब अपने ‘सेवा से मुस्कान’ स्लोगन को सार्थक करते हुए सेवा के अनूठे उपक्रम किए। लाॅयन अनिल अरोड़ा वीडीजी-प्रथम, एवं लाॅयन प्रदीप सिंघल वीडीजी-द्वितीय ने कहा कि लायंस क्लब केवल आमोद-प्रमोद का ही नहीं बल्कि सेवा का एक जरिया है। लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा डिस्ट्रिक्ट का एक प्रमुख क्लब है जो मद्यपान रहित एवं शाकाहारी है। उसके कार्यक्रमों में भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को प्राथमिकता दी जाती है। अध्यक्ष लाॅयन ललित गर्ग ने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं समग्र विकास की दृष्टि से क्लब निरंतर जागरूक रहता है। हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से क्लब के प्रयत्न उल्लेखनीय हैं। विशेष अतिथि लाॅयन एन. के. गुप्ता, समारोह के चैयरपर्सन लाॅयन आनंद माहेश्वरी, एमओसी लाॅयन श्री राजेश गुप्ता, पुरस्कार चयन समिति के चेयरमैन लाॅयन ओम बाहेती, पूर्व अध्यक्ष लाॅयन हरीश गर्ग, स्मारिका के संपादक लाॅयन सुनील कुमार अग्रवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजसेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा की उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर क्लब की वार्षिक स्मारिका ‘मुस्कान’ का लोकार्पण किया गया।
मुख्य अतिथि लाॅयन अशोक शर्मा ने कहा कि लाॅयनिज्म का प्रमुख उद्देश्य है पीड़ित मानवता की सेवा। भातृत्व भावना, नेतृत्व विकास के साथ-साथ इसके संस्थापक मेल्विन जोन्स ने सेवा का जो नारा दिया वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। समारोह के चेयरमैन लाॅयन आनंद माहेश्वरी ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए क्लब के 28 वर्ष के इतिहास को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुनर्जागरण समिति के संस्थापक श्री बाबूलालजी ने आभार व्यक्त करते हुए पुनर्जागरण समिति द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वंचित बच्चों के समग्र उत्थान, समाजसेवा, नारी जागृति, नशामुक्ति, कौशल विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सेवा का लक्ष्य मान-सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है और इसी लक्ष्य को लेकर पुनर्जागरण समिति प्रयासरत है।
क्लब के सचिव लाॅयन अभिषेक जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाॅयन अदीप वीर जैन ने शिक्षा, चिकित्सा, सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विविध सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। जिनमें क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कम्प्यूटर लिटरेसी सेन्टर आदि मुख्य हैं।
क्लब की इस 28वीं चार्टर नाइट पर सभी संस्थापक सदस्यों, पूर्वाध्यक्षों, पूर्व जनपदपालों का सम्मान किया गया। समारोह को पूर्व जनपदपाल लाॅयन एम. एल. अरोड़ा, पूर्व जनपदपाल लाॅयन कुसुम गुप्ता, पूर्व जनपदपाल लाॅयन नरगिस गुप्ता आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन राजेश गुप्ता ने कुशलता के साथ किया। समारोह में जनपदपाल लाॅयन अशोक शर्मा ने क्लब के सदस्यों को सेवा सम्मान से सम्मानित किया। आभार ज्ञापन लाॅयन अदीप वीर जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ।