टुनटुन कुमार सिंह की रिपोट
मोतिहारी : बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है मगर इसके बावजूद भी शराब तस्करी जोरों पर है। शराब तस्कर नए-नए तरीकों से तस्करी करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला सामने घोड़ासहन थाना क्षेत्र में देखने को मिला। घोड़ासहन पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ शराब तस्कर नेपाल से शराब लेकर घोड़ासहन बाजार अवस्थित किसी दुकान में डिलीवरी देने वाला है, तभी पुलिस के द्वारा घोड़ासहन शहर के बीचो बीच कालू किराना दुकान के पास वाहन जांच शुरू कर दी। इस दौरान बाइक सवार युवक जैसे ही पुलिस के पास पहुंचा, वैसे ही पुलिस उसे रोकने का प्रयास किया तभी बाइक सवार युवक ने बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उसके बाइक के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद किए हैं। इसकी जानकारी देते हुए घोड़ासहन थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक पर ला दे 5 कार्टून नेपाली कस्तूरी शराब एवं 3 कार्टून बियर को बरामद किया गया है।