शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
थावे/गोपालगंज ।
पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर जीआरपी ने बोगी तलाशी के दौरान ट्रेन से 28 बोतल शराब बरामद किया।जीआरपी प्रभारी जयबिष्णु राम के नेतृत्व में होली पर्व को लेकर विशेष चेकिंग अभियान स्टेशनों व आने जाने वाले सभी ट्रेनों मे की जा रही है।उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05113 गोमतीनगर छपरा थावे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। बोगी तलाशी के दौरान लवारिस हालत में काला रंग का बैग बरामद हुआ।बैग की तलाशी लेने पर 28 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।उन्होंने ने बताया की उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।ट्रेन में बोगी तलाशी के दौरान राम बच्चन कुमार व सुरेंद्र कुमार सहित जीआरपी जवान शामिल थे।