वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर में खेले जा रहे जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में नीमा चांदपुरा की टीम ने हरदिया को 81 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीमा चांदपुरा की टीम ने 16 ओवर में छह विकेट पर 210 रन बनाया ।जवाब में खेलने उतरी हरदिया की टीम ने 14 ओवर में 129 रनों पर पूरी टीम सिमट गई ।नीमा चांदपुरा के खिलाड़ी अजय ने 17 रन बनाया और 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला ।मैच के अंपायर सुजीत एवं संतोष थे । स्कोरिंग का कार्य अमन आर्यन ने किया। उद्घोषक मोहम्मद फैसल थे।