झारखंड समाचार पत्र वितरक संघ के द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम धूमधाम एवं शांति पूर्वक सम्पन्न
झारखंड समाचार पत्र वितरक संघ के द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम एवं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई कार्यक्रम के मुख्यातिथि थे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी श्री आनंद पत्रलेख जी कार्यक्रम में गीत एवं संगीत का बहुत व्यवस्थित कार्यक्रम था कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के सभी अखबारों के प्रसार प्रबंधक एवं प्रसार सहयोगीओ ने भी हिस्सा लिए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुर मुकेश सिंह, अजित सिंह ( टिक्कू ), वीरू पांडे, सुरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह,शिव शंकर, एम आर पाल, ऐन सी पाल, कन्हाई, बोलाई, रमेश नाग नीरज सिंह एवं अन्य वितरक साथियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा