वीरपुर बेगूसराय।
प्रखंड शिक्षा अधिकारी रवीन्द्र प्रसाद और एमडीएम साधनसेवी छोटन महतो ने गुरुवार को तीन स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय राम नगर नौला,प्राथमिक विद्यालय नदी पार नौला और उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत नौला में शिक्षक उपस्थिति और छात्र उपस्थिति की जांच की। वर्ग कक्ष में शिक्षकों के शिक्षण क्रियाकलाप को देखा और जरूरी निर्देश दिए। एचएम को रूटीन के अनुसार वर्ग संचालन करने को कहा। अधिकारी ने मध्यह्न भोजन का भी जायजा लिया।