कन्हैया पासवान की रिपोर्ट
बेगूसराय : पांच राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम घोषणा के उपरांत चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वाली सरकार को बहुमत प्राप्त करता देख भारतीय जनता पार्टी बेगूसराय के कार्यकर्ताओं में उत्साह व उमंग की एक नई लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकालकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशियां व्यक्त की एवं जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती ने कहा कि जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में केंद्र एवं राज्य की सरकारों के संबंध में से विकास की बहुआयामी परियोजनाएं धरातल पर क्रियान्वित हो रही है उसका सीधा लाभ समाज के पिछले पायदान पर खड़े लोगों के साथ साथ हर तबके के लोगों को मिल रहा है और उसका यह परिणाम है कि आज जब विपक्ष विभिन्न प्रकार के दुष्प्रचारओं के जरिए आम जनमानस को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही थी तो लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपने आस्था व विश्वास को मजबूत करते हुए उसके विकास की परियोजनाओं एवं जन सरोकार से जुड़ी सरकार में एक बार पूरा विश्वास दिखाया एवं पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से सत्ता में आई है। जिला उपाध्यक्ष मिर्तुंजय कुमार वीरेश ने कहा कि जब विपक्ष का पूरा कुनबा एक साथ मिलकर भाजपा को रोकने के लिए प्रयासरत था तो ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संपूर्ण समर्पण के साथ जन सेवा से जुड़े हुए थे एवं कोर्णाक एसी वैश्विक महामारी के दौर में भी बिना डरे लोगों के दुख में साथ खड़े होकर उनके जीवन को सहज बनाने के कोशिश की लोगों में विश्वास जगा कि आज यदि सच्चे मायने में कोई सरकार जनसेवा के लिए खड़ी है तो वह केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है एवं आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में विकास की गति और अधिक दोगुनी होगी एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में उत्तर प्रदेश अपनी महती भूमिका का निर्वाह करेगा। जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने कहा कि
एक और जहां केवल जिस पर चारों के बल पर अपने राजनीतिक अस्मिता को बचाने के लिए लोकनृत्य ने षड्यंत्र रच रहे थे वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की सरकार शांत चित्त होकर विकास की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करवाने में तत्परता से जुटे हुए थे।
बेगूसराय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस के माध्यम से लोगों को यह संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले दिनों में संपूर्ण समर्पण के साथ जन सेवा के कार्यों में जुटी हुई रहेगी एवं हर एक और भारतीय जनता पार्टी एवं उनके समर्थक दलों की सरकार केंद्र के साथ सामंजस्य बिठाकर तत्परता से गांव गरीब किसान मजदूर दलित शोषित वंचित सभी वर्ग के लोगों के लिए कार्यरत रहेगी। इस मौके पर जिला मंत्री अमरेश कुमार, लाल बहादुर महतो,कमलनयन, मुकेश कुमार,मिथिलेश कुमार, आलोक कुमार बंटी,अक्षय आर्या,विक्की पटेल,विजय सिंह,आलोक रंजन,निराला कुमार,राजा कुमार एवं अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।