166 का हुआ ऑपरेशन मेगा आई कैम्प में, कल सम्पूर्णता समारोह
ऑपरेशन कराने वालों की होगी विदाई, करने वालों का होगा सम्मान
जमशेदपुर, 7 मार्च। आजादी से पूर्व देश में औद्योगिक क्रान्ति का बीज बोने वाले महान जमशेतजी नौशेरवान जी टाटा की 183वीं जयंती पर टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के सहयोग से भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2022 के ऑपरेशन सत्र का समापन यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 166 नेत्र रोगियों के ऑपरेशन के साथ हुआ। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, टी.एम.एच. की नेत्र विभाग की प्रमुख डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. आनन्द सुश्रुत एवं उनकी टीम के दो दिनों के अथक प्रयास से 166 नेत्र रोगियो के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। आज पहले दिन ऑपरेशन कराये 112 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच नेत्र चिकित्सकों की टीम ने की तथा उन नेत्र रोगियों को आवश्यक दवा, चश्मा प्रदान कर विदा किया गया। कल मंगलवार को नेत्र रोगियों की विदाई के साथ साथ नेत्र ज्योति महायज्ञ में अपनी सेवा देने वाली चिकित्सकों की टीम, उनकी सहयोगी टीम तथा कार्यकर्ताओं को सम्मानित अतिथियों द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिहंभूम के उपाध्यक्ष सह एसडीएम श्री संदीप कुमार मीणा, समाजसेवी गोविन्द प्रसाद दोदराजका, गजानन्द भालोटिया, अरुण बाकरेवाल, विकास सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे। उक्त जानकारी रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। आज ऑपरेशन सत्र का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के देखरेख में सम्पन्न हुआ, इस दौरान रेड क्रॉस के चन्द्रमोहन सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, विशाल कुमार सिंह, राकेश मिश्र, दीपक शर्मा, अतुल प्रियदर्शी, अशोक कुमार सिंह, अशोक कुमार घोषाल ने ऑपरेशन सत्र के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
8 मार्च को जेएनटाटा की जयंती पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान
जमशेदपुर, 7 मार्च। प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर इस वर्ष भी जमशेतजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में 8 मार्च मंगलवार को रेड क्रॉस भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित किया गया है। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि गर्मी के शुरुआत में ही भीषण गर्मी के दिनों में रक्त की कमी से निपटने के प्रयास के फलस्वरूप लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें ताकि रक्त की किसी भी तरह की कमी तथा मरीजों व परिजनों को होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।