*अन्नु कुमार की रिपोर्ट**
*नालंदा* : लहेरी थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित निजी क्लीनिक में ताला लगा दिये जाने का आरोप लगाया गया है। क्लीनिक के संचालक नगरनौसा थाना क्षेत्र के कैला गांव निवासी डॉ. आशुतोष कुमार ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। आवेदन की प्रति एसपी के पास भी भेजी गयी है। उन्होंने मकान मालिक पर ताला लगाने व कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। चिकित्सक ने बताया कि वह कैरियर पब्लिक स्कूल के पास किराये के मकान में अस्पताल चलाते हैं। कोरोना काल के कारण कुछ महीने का किराया बाकी रह गया था। इसी के चलते उनकी गैरमौजूदगी में क्लीनिक के गेट में ताला लगा दिया। उस समय क्लीनिक में कर्मी व कई मरीज व उनके परिजन भी मौजूद थे। मना करने पर उनकी कर्मी स्वीटी कुमारी के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। चोरी का आरोप लगाकर जबरन उसे थाना पहुंचा दिया। दूसरे स्टाफ पंकज कुमार की बाइक भी छीन ली। इस मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।