लायंस क्लब भारत का हुआ चार्टर्ड प्रेजेंटेशन, पगड़ी एवं तलवार से हुआ अतिथियों का स्वागत
भरत सिंह बने लायंस क्लब के अध्यक्ष, अंजुला सिंह सचिव, राजेश कुमार कोषाध्यक्ष
जमशेदपुर 5 मार्च – आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत के द्वारा चार्टर्ड कम इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन होटल जीवा, साकची में किया गया! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार जी, इंस्टॉलिंग ऑफिसर विवेक चौधरी, इंडक्शन ऑफिसर कमल जैन, रीजन चेयरपर्सन श्रीमती पूर्वी घोष, जोनल चेयरपर्सन एवं क्लब फेमिना की अध्यक्ष श्रीमती सारिका सिंह, श्रीमती स्तोता दास गुप्ता, नवनीत चौधरी, पलाश कांति हाजरा, सुदीप्तो मुखर्जी, नलिनी मुखर्जी, श्रीमती सीमा वाजपेई मौजूद थे! इस क्लब को जमशेदपुर फेमिना क्लब द्वारा स्पॉन्सर किया गया है! कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद कमल जैन द्वारा लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत का अधिष्ठापन किया गया एवं राजपूतों का उच्च सम्मान पगड़ी एवं तलवार देकर मंचासीन अतिथियों को सम्मानित किया गया! तद उपरांत विवेक चौधरी द्वारा क्लब को चार्टेड किया गया! जिसमें भरत सिंह अध्यक्ष, अंजुला सिंह सचिव एवं राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया! डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिद्धार्थ मजूमदार जी, विवेक चौधरी और कमल जैन जी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की! कार्यक्रम का मंच संचालन क्लब भारत के एडमिनिस्ट्रेटर विनीत श्रीवास्तव के द्वारा किया गया! इस दौरान आए हुए अतिथियों में सेनेटरी क्लब के अध्यक्ष विनोद विद्यार्थी, क्लब स्टील सिटी की अध्यक्षा पुष्पा सिंह, क्लब जमशेदपुर की अध्यक्षा डॉ रघु मनीराम, क्लब ज्वेलर्स की अध्यक्षा पारोमिता दास, क्लब कालीमाटी की अध्यक्षा अमृता कुलताज, क्लब गोलमुरी की अध्यक्षा रंजीत कौर, जमशेदपुर भारत के अध्यक्ष भरत सिंह, अंजुला सिंह, राजेश कुमार, शक्ति सिंह, मनोज कुमार सोनी, राजीव कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, शंभू गोराई, संजीव मिश्रा, संतोष शर्मा, सुधीर पांडे, सतेंद्र प्रसाद सिंह, रोहित कुमार सिंह, राजेश सिंह, रिंकी सिंह, खुशबू ठाकुर, वर्षिका कुमारी, संजू कुमारी, सुनंदा सिंह, कुमार संदेश, प्रियंका सिंह मौजूद थे!