जमशेदपुर, 5 मार्च। जमशेदपुर में आज टाटा समुह या जुड़ी कम्पनियों जो भी सामाजिक कार्य कर रहे हैं, वे हमारे संस्थापक जेएन टाटा की महान सोच का हिस्सा है। हम इन कार्यों को समाजसेवा के रूप में नहीं बल्कि अपने कर्तब्यों के रूप में देखते हैं, जिससे समाज का उत्थान होता हो। उन्होने कहा कि देश को आर्थिक आजादी दिलाने का सपना जमशेतजी टाटा ने देखा था, आज उन्ही की महान सोच के अनुरूप समाज के उत्थान के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं। उक्त विचार जेमीपोल के प्रबंध निदेशक पी.एस. रेड्डी ने राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान, रेड क्रॉस सोसाईटी के संयुक्त तत्वावधान मे जमशेतजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ-2022 के उद्घाटन पर व्यक्त किया। उन्होने कहा कि राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान और रेड क्रॉस सोसाईटी जरूरतमंद लोगों के जीवन में रौशनी देने का प्रयास कर रहे हैं, यह एक सराहनीय कार्य है और इस कार्य में जेमीपोल हर सम्भव मदद करता रहेगा। ज्ञातब्य हो कि जेमीपोल द्वारा मार्च माह का पहला नेत्र शिविर टाटा समुह के संस्थापक जे.एन. टाटा की जयंती पर आयोजित किया जाता है। नेत्र ज्योति महायज्ञ का उद्घाटन मुख्य अतिथि पी. एस. रेड्डी, समाजसेवी अरुण बांकरेवाल, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी अरुण बांकरेवाल ने कहा कि किसी को आंखों की रौशनी देना, उसे दुनिया वापस देने के बराबर है। उन्होने कहा कि यह एक बड़ा अभियान है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने पिछले 28 वर्षों से आयोजित हो रहे नेत्र ज्योति यज्ञ के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि जहां डेढ़ लाख से अधिक नेत्र रोगियों को ओपीडी चिकित्सा प्रदान की गयी है, वहीं अब तक 60 हजार नेत्र रोगियों का ऑपरेशन सम्पन्न हुआ है। कार्यक्रम में एहसिन फाउण्डेशन के अध्यक्ष व समाजसेवी श्री आशिफ मेहमूद शामिल हुए, जिन्होने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेड क्रॉस के कार्य, विशेषकर जमशेदपुर में किये गये कार्य लोगों के दिलोदिमाग में है, कोरोना के समय में और आम दिनों में भी इस सोसाईटी ने समाज के हर तबके के साथ रहकर कार्य किया है और जरूरतमंदों की मदद की है। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया, उन्होने बताया कि 636 नेत्र शिविर अब तक सम्पन्न किये जा चुके हैं और यह 637वां नेत्र शिविर वार्षिक नेत्र ज्योति महायज्ञ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नेत्र ज्योति महायज्ञ का आयोजन प्रत्येक वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाता रहा है, किन्तु इस वर्ष -2022 के शुरुआत में कोराना के बढ़े प्रभाव तथा गाईडलाईन के अनुरूप शिविर का आयोजन नहीं हुआ, चुकि अभी इसमें राहत है, इसलिए शिविर का आयोजन बढ़े स्तर पर हो पा रहा है। आज नेत्र शिविर में 340 नेत्र रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 145 नेत्र रोगियों में मोतियाबिन्द ऑपरेशन योग्य पाया गया। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, टी.एम.एच. की नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की जांच किया तथा ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों का चयन किया। आज उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से जेमीपोल कम्पनी के पदाधिकारी डॉ. सर्वेन्दु सान्याल, आर. संतोषी, एस. एस. दास, रेड क्रॉस के श्री आशुतोष पारीक, प्रभुनाथ सिंह, मनोज कुमार बागड़ी, राकेश मिश्र, विशाल कुमार सिंह, बनवारी लाल खण्डेलवाल, सांवरलाल शर्मा, अशोक कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थें। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि कल सुबह 11 बजे तक आने वाले नये नेत्र रोगियों का भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा तथा ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जायेगा, इसलिए वे मरीज जो किसी कारणवश नहीं आ पाये हैं, वे रविवार की सुबह 11 बजे तक आकर अपना जांच करा लें।