मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड के फाटक चौक स्थित कां रामचन्द्र स्मृति भवन भाकपा कार्यालय में स्वर्गीय कां.रामचन्द्र पासवान का 23 वीं पुण्यतिथि कां रामचंद्र महतो की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय कां.रामचन्द्र पासवान के स्मारक पर पुष्प,माला अर्पित करते हुये उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया उसके बाद सभा की कार्रवाई शुरू की गयी।सभा को भाकपा राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतों ने संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान समय में समाज को कां.रामचन्द्र पासवान जैसे नेतृत्व की जरूरत था। जब कां. रामचंद्र पासवान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को बनाने के लिये गांव- गांव जा रहे थे तो उस समय वह नारा लगाते थे धन और धरती भट्ट के रहेगी, रात अंधेरी कटके रहेगी, वासगीत का पर्चा दो ,खरगोश का खर्चा दो उसको साकार करने के लिये भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक और सांसद विधानसभा और लोकसभा में कानून बनवा कर गरीब गुरवे को आवास एवं पर्चा दिलाने का काम किया साथ ही भारतीय कांग्रेस पार्टी के लोगों ने जो नारा लगाती है हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे एक गांव नहीं एक देश नहीं हम सारी दुनिया मांगेंगे इसके लिए वे लगातार संघर्षरत रहते थें। सभा को संबोधित करते हुए राम नरेश महतो ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर 23 मार्च 2022 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद मंसूरचक जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करेगी ।उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुट कर प्रदर्शन को सफल बनाने का काम करेंगे एवं अपने हक को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आपसे उम्मीद करती है कि हमारे पार्टी द्वारा आयोजित संघर्षों में आप सहयोग करेंगे हम आप के विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे।हम आपके हक और अधिकार की रक्षा के लिए लगातार संघर्षरत हैं। सभा को अनील कुमार अंजान,एवाईएफआई के नेता मनीष कुमार विश्वास, जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी गणपौल के मुखिया हीरा कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य शांति देवी,पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार महतो, रंजीत कुमार, मो शकील, मुकेश कुमार, मदन शर्मा नेपाल पासवान, मनोज कुमार पासवान आदि ने संबोधित किया।