संतोष पाठक की रिपोर्ट ।।
कुचायकोट/गोपालगंज । गोपालपुर थाना क्षेत्र के सारण गंडक मुख्य नहर पर शुक्रवार को उदकरा साइफन के पास एक फल लदा टेंपो साइफन के नीचे जा गिरा। शुक्र रही कि इस घटना में टेंपो का चालक बाल-बाल बच गया ।बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और गोपालपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से टैंपू को बाहर निकलवाया। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज से फल लेकर एक टेंपो बथुआ बाजार के तरफ जा रहा था ।इस दौरान गंडक मुख्य नहर पर उदकरा साइफन के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टेंपो साइफन के नीचे गहरे पानी में जा गिरा ।शुक्र रहा कि इस घटना में टेंपो का ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से टेंपू पर लदे फल को बाहर निकालकर दूसरे टेंपो से भेजा गया और पानी में गिरे टैंपू को बाहर निकाला गया।