राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आयोजन के क्रम में जिला निर्वाचन शाखा गोपालगंज के सहयोग से सेंट जोसेफ स्कूल गोपालगंज में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी गोपालगंज श्री दिनेश लाल दास मौजूद रहे।
एक वोट की शक्ति विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में ज़िले के युवा,छात्र अब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगे है।
सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों ने एक वोट की शक्ति विषय पर पेंटिंग,वीडियो,स्लोगन व गीत के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सह स्वीप कोषांग के सक्रिय सदस्य अनवर हुसैन,एजाजुल हक,सामाजिक कार्यकर्ता राजीव सिंह,सम्बन्धित विद्यालय के शिक्षक सीवी मैथ्यू, अनुज कुमार,भारत स्काउट गाइड के रवि कुमार मौजूद रहे।
विदित हो कि यह प्रतियोगिता 15 मॉर्च 2022 तक चलेगा।इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते है।यह सभी के लिए खुली प्रतियोगिता है।