संतोष पाठक की रिपोर्ट
कुचायकोट : स्थानीय थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बघउच गंडक चौक पुल पर एक ऑटो में बने तहखाना के अंदर छुपाकर रखी गई देशी व विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में सिवान जिले के पचरुखी थाने के पचरुखी गांव के राजकुमार राम उर्फ धनु राम व मीरगंज थाने के मीरगंज गांव के प्रिंस कुमार शामिल हैं। पुलिस ऑटो के अंदर तहखाने से 417 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद की है बरामद शराब यूपी के तमकुहीराज से लाई जा रही थी जिसे सिवान पहुचना था। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।