मास्को. यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित उनके परिवार वालों, भारत सरकार और खुद उन फंसे हुए लोगों के लिए मंगलवार को राहत भरी खबर आई. रूस ने यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों की मदद के लिए एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि पैनिक की जरूरत नहीं है. रूस हर तरह से आपकी मदद करेगा.
बता दें कि रूस भारत का पुराना दोस्त रहा है. भारत ने यूक्रेन के साथ चल रहे विवाद में अमेरिका और अन्य यूरोपीय देशों के दबाव के बावजूद रूस का साथ नहीं छोड़ा है. उसने शुरू से इस मामले में तटस्थ भूमिका निभाई. यही नहीं यूएन में 2 बार रूस के खिलाफ हो रही वोटिंग में भारत ने शामिल न होकर दोस्ती का परिचय दिया. अब रूस ने भी दोस्ती निभाते हुए यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.
दरअसल, 1 दिन पहले कुछ वीडियो वायरल हुए थे. इसमें यूक्रेनी पुलिस भारतीयों के साथ रेसिज्म करते हुए दिख रहे थे. बॉर्डर पर खड़े भारतीय स्टूडेंट्स को यूक्रेन के पुलिस वाले पीटते नजर आ रहे थे. इसके अलावा इंडियन स्टूडेंट्स के खाने पीने को लेकर हो रही दिक्कतों का वीडियो भी वायरल हुआ था.