संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेंहरपुर में मद्यनिषेध जागरूकता कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें गेंहरपुर की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उसने फाइनल मैच में बरैपुरा को 22-13 से पराजित किया। इससे पूर्व प्रथम सेमीफाइनल मैच में बरैपुरा ने खरमौली को और गेनहरपुर ने जगदर को पराजित कर दिया। विजेता और उपविजेता टीमों को बीडीओ अरुण कुमार निराला,थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार,राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी, एचएम सहदेव किशोर,सुकुमार सहनी, आदि ने पुरस्कार बांटे। मौके पर शिक्षक संतोष कुमार,संजीव कुमार चौधरी,मन्टुन कुमार,दुर्गेश कुमार,सीताराम,शंकर पासवान,मो नौशाद आलम आदि थे। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी अमित कुमार ने किया।