चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार,
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ,
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार को एक पत्र भेजकर वाल विकास परियोजना कार्यालय भवन की मरम्मती एवं शौचालय पेयजल की व्यवस्था करवाने की मांग की है। अपने पत्र के माध्यम से सीडीपीओ ने बताई है कि बाल विकास परियोजना कार्यालय भगवानपुर का भवन
वर्ष 2000 में बना है। परंतु अभी तक एक बार भी भवन की मरम्मती नहीं हो पाया है। भवन
अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है तथा कार्यालय कमरे के छत से सीमेंट बालु झर कर गिर रहे हैं, खिरकीयां टूट गयी हैं, कमरे का दरवाजा टुटा हुआ,मेन गेट में लगे ग्रील में जंग लगने के कारण आसानी से टुट सकता है, जिससे कार्यालय में चोरी होने की आशंका बनी रहती है।
बारिश में पानी कार्यालय परिसर में आ जाने पर केन्द्र से संबंधित पंजी, सामग्री एवं महत्वपूर्ण
संचिका धीरे-धीरे खराब हो रहा है। जिसके कारण कार्यालय कार्य करने में असुविधा एवं छत
गिरने की संभावना बनी हुई है। विदित हो कि विगत वर्ष में भुकंप के कारण कार्यालय भवन
की दीवारें में दरारें आ गई है । कार्यालय कमरे एवं कार्यालय के बाहर चारों तरफ मरम्मती
एवं रंग रोहन की आवश्यकता है । तथा कार्यालय परिसर में शौचालय एवं पेयजल की सुविधा नहीं है। चूंकि बाल विकास परियोजना के अधिन कार्यरत
सेविका,सहायिका,महिला पर्यवेक्षिका के पद पर सभी महिला कार्यरत हैं,जो कार्यालय से कहीं अन्य बाहर शौचालय अथवा पेयजल की सुविधा उपयोग करने में असहज महसुस करती हैं एवं प्रायः मासिक बैठक अथवा कार्यालय कार्य से आने पर इसकी शिकायत करती हैं। समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के द्वारा भवन मरम्मती मद में व्यय हेतु किसी भी प्रकार की राशि अथवा आवंटन उपलब्ध नहीं कराया जाता है इस लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए भवन मरम्मती,रंग रोहन
एवं शौचालय पेयजल की व्यवस्था की जाय।