संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बीपीएस हाई स्कूल वीरपुर के मैदान में खेले जा रहे सौरभ-आनंद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को वीरपुर ने बसही को 41 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले वीरपुर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 289 रन बनाए। जवाब में बसही की टीम 19 वें ओवर में 248 रन बना कर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के खिलाड़ी राजेश कुमार ने 44 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 122 रनों की शतकीय पारी खेली साथ ही एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्हें मेन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अम्पायर अमन कुमार व रंजन कुमार थे। मौके पर संदीप कुमार,मोहम्मद नैयर, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।