चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान कार्यक्रम अंतर्गत 26 फरवरी 2022 को बेगूसराय जिले में प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर गुरुवार को आईटीआई परिसर बेगुसराय में चल रहे आवश्यक तैयारियों का सघन निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त मो. अब्दुल हामिद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रचना सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता अविनाश कुणाल, वरीय उप समाहर्ता निशांत कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) श्री राज कमल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, सहित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के समाज सुधार अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले जनसभा पर तैयार किए जा रहे मंच एवं उस पर आगंतुक अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, मंच की साज-सज्जा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी तैयारियों को ससमय करने का निर्देश दिया गया। इसके उपरांत उन्होंने डी-एरिया एवं आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया तथा इन क्षेत्रों में सस्थापित किए गए बैरीकेडिंग में नेट लगाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आवश्यक मंच निर्माण, पंडाल में जीविका दीदियों, जनप्रतिनिधियों/राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रेस प्रतिनिधियों आदि के बचने की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तदोपरांत, उन्होंने जनसभा अस्थल परिसर के विभिन्न हिस्सों विशेष तौर पर हेलीपैड एवं उसके आसपास के क्षेत्रों, सेफ हाउस, नियंत्रण कक्ष आदि का जायजा लेने के क्रम में परिसर को समतलीकरण करने, आवश्यक कचरो तथा ईट-पत्थर को अविलंब हटाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों के प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था, वरीय पदाधिकारियों/गणमान्य अतिथियों के वाहनों की पार्किंग एरिया, परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, आदि का भी जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने अपने उत्तरदायित्वो से संबंधित कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व कल देर शाम माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी बिंदुवार अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने खान-पान, आवासन, परिसदन में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने निर्धारित उत्तरदायित्व के अधीन सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।