रिपोर्ट-टुनटुन कुमार सिंह,
घोड़ासहन /मोतिहारी
ANCHOR:____पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड अंतर्गत कूच लोगों के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है जिस पर कुछ लोगों के द्वारा पक्का भवन का निर्माण कर लिया गया है तो कुछ के द्वारा पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है पिछले दिनों कदमवा गोला चौक के निकट अवस्थित सरकारी जमीन खाता न०-28पर भवन बनाया जा रहा था जिसकी सुचना मिलने पर घोड़ासहन अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता और घोड़ासहन थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है । विदित हो कि खाता संख्या -28और खाता संख्या-7 बेतिया राज कि वेलागान जमीन है ।भु माफियाओं के द्वारा कर्मचारी से मिलीभगत कर अवैध तरीके से अपने नाम बेलगानजमीन निबंधन करवा लिया है । घोड़ासहन अंचल कार्यालय से जारी नोटिस में अजय कुमार पिता हिरालाल चौधरी, ग्राम गहंई ओमप्रकाश गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता, ग्राम कसवाकदमवा , नागेन्द्र प्रसाद पिता रामसुंदर प्र० , रामबाबू प्र०कुशवाहा पिता जवाहर लाल प्र० कुशवाहा ग्राम खुरिहिंया ,ललन प्रसाद जायसवाल पिता स्वर्गीय बृजनंदन प्र० ग्राम घोड़ासहन ,ज्योति नारायण झा पिता भुनेश्वर झा ग्राम पुरनहिया , नन्दलाल ठाकुर पिता बन्ती ठाकुर ग्राम खुरहिंया , रामदेव महतो पिता तपेश्वर महतो ,ललन प्र० राजबाड़ा के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर लिया है और पक्का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जो गैर कानूनी है अंचलाधिकारी शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त सभी लोगों के द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर भवन वनाया गया है जिसका गहन जांच किया जाएगा कि इन लोगों को उक्त भूमि कैसे हासिल हुआ है बन्दोवस्त गलत पाये जाने पर अतिक्रमण कर बनाये गये भवन को तोड़ने का काम भी किया जाएगा।