ग्रामीण प्रशासन पर ही मिलीभगत का लगा रहे हैं आरोप
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध रूप से खनन करने की शिकायत अधिकारी को लगातार मिल रही थी जिसके खिलाफ वीरपुर अंचल के अधिकारी ने भी लगातार छापेमारी कर रहे थे।अंततः रविवार को खनन कर बालू ले जा रहे चार हाइबा को दबोचने में कामयाब रहे।जिसकी जानकारी देते हुए जिला खनिज विकास पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि वीरपुर अंचल के अधिकारी ललिता कुमारी,थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार एवं जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रखंड क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत के पबड़ा ढाब में अवैध रूप से खनन कर रहे सफेद बालू माफिया के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया गया जिसमें चार हाइबा को बालू लदे हुए स्थिति में पकड़ लिया।जब अधिकारी ने खनन से संबंधित चालान पेश करने को कहा तो कोई चालान नहीं दिखाया गया जिसके बाद उसको जब्त किया।लेकिन मौके देख गाड़ी चालक फरार हो गया।जिसको लेकर वहाँ के ग्रामीणों ने नाम नही छापने के शर्त पर बताया कि प्रशासन की मिली भगत से ही यह खनन का कारोबार होता है।आज के भी घटना से आप समझ सकते हैं जब चालक समेत हाइबा पकड़ा गया तो फिर चालक भाग कैसे गया।इधर चार गाड़ी जिसमें बालू लोड था वो क्रमशः इस प्रकार BR09GA 0934,BR09M 6050,BR09R 1671,BR09GA 5470 है जिसको जब्त कर वीरपुर थाने लायी गई है।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि जब्त सभी गाड़ी के अज्ञात वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ राजस्व चोरी एवं पर्यावरण अधिनियम के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।