कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखण्ड स्थित महुली में ग्राम कचहरी कार्यालय स्थित पंचायत सरकार भवन मोहदी नगर पूर्व के प्रांगण में अधिवक्ता अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में अनुमण्डल विधि सेवा समिति के तत्वाधान में आज रविवार के दिन विधि जागरूकता शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया गया है।अधिवक्ता ने शिविर में उपस्थित लोगों को विधिक सेवा से संबंधित विषय नालसा के अंतर्गत लीगल सर्विस टू डिजास्टर भिकटीम थ्रू लीगल सर्विस ऑथिरिटी स्किम2010 के बारे में जानकारी दिए है।शिविर में पीएलभी इंद्रदेव यादव,श्रवण कुमार, निशांत कुमार,विमल कुमार लाल,ममता देवी ,लक्ष्मीकांत चौपाल,कृष्ण कुमार यादव,हरि किसुन पासवान ,न्याय सचिव भारती कुमारी ,क्रांति देवी के अलावे कई लोग उपस्थित थे