

कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
सिंधिया प्रखंड क्षेत्र के बिजली बिल बकायेदारों से बिल वसूली का अभियान कनीय विद्युत अभियंता कुमार गौरव के नेतृत्व में चलाया जा रहा है । आज प्रखंड अंतर्गत Bishnupur keowthar पंचायत के के वार्ड नंबर 10 में कुल में कुल 38 उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन काटी गई साथ ही 4 उपभोक्ता का पूर्व से विद्युत कनेक्शन कटे होने के बाद भी उपभोक्ता के द्वारा बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर नीलामवाद के लिए उपभोक्ता के परिसर से लगे मीटर को उखाड़ लिया गया है, साथ ही कुंडल-II पंचायत के वार्ड नंबर 5 एवं 8 के 6 उपभोक्ता का बिजली बिल बकाये होने के कारण बिजली कनेक्शन काटा गया । मौके पर मौजूद कनीय विद्युत अभियंता कुमार गौरव एवं मानव बल राजू कुमार, कृष्ण कुमार, हरिशंकर चौपाल , संजन साफी ,बादल पासवान, गोपी पासवान एवं एरिया के आरआरएफ बलराम कुमार , अभिषेक आनंद, आदि उपस्थित थे।