Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जानें जमशेदपुर की अब तक की सुर्खियां
    Breaking News Headlines अपराध झारखंड राजनीति शिक्षा

    जानें जमशेदपुर की अब तक की सुर्खियां

    Devanand SinghBy Devanand SinghFebruary 19, 2022No Comments6 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    विधानसभा कार्यालय में भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के एक साल पूर्ण होने पर महिला मोर्चा किया अभिनंदन

    राजेंद्र विद्यालय में स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन

    शहर में अपराधी मचा रहे हैं खुलेआम तांडव

    चैंबर ने मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा

     

    विधानसभा कार्यालय में भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह के एक साल पूर्ण होने पर महिला मोर्चा की सभी महिलाओं ने उन्हें पुष्प कुछ देकर शुभकामनाएं और अभिनंदन किया। मंजू सिंह ने बताया कि हमारी टीम काफी मजबूत है। पिछले 1 वर्षों में हमने जितने भी कार्य किए उससे मैं काफी संतुष्ट हूं।
    इस वर्ष महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और शिक्षा पर विशेष रुप से ध्यान रहेगा। कई एक ऐसे मुद्दे हैं जिन पर कार्य करने की अत्यंत जरूरत है उदाहरण स्वरूप एमजीएम में महिलाओं के लिए लेबर रूम को आज के समय अनुसार बनाना अत्यंत प्राथमिकता है। ग्रेजुएट कॉलेज के सामने भी छात्राओं को कॉलेज से निकलते समय कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन का ध्यान में इस बात की ओर आकृष्ट करना चाहूंगी। राष्ट्र के विकास की भागीदारी में महिलाओं को भी आगे आना होगा। मेरा यह मानना है कि शिक्षित महिलाएं अगर राजनीति के क्षेत्र में अपने कदम रखेंगे तो राजनीति का स्वरूप बदलेगा और महिलाओं की स्थिति में भी काफी सुधार आएगा। इस अवसर पर उपस्थित थी किरण सिंह , वंदना, मिस्टू, काकुली , रंजीता, पुतुल ,मनोरमा, शिवानी, पिंकी ,आरती ,शारदा, किरण देवी, विजयलक्ष्मी , डी मनी, पूनम राणा सीता ,चंपा ,रेखा,राधिका ,यमुना देवी,
    इसके बाद सभी ने मिलकर एक साथ दिन का भोजन ग्रहण किया। अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव तथा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित शर्मा ने भी बधाई हम शुभकामनाएं दी.
    शहर में अपराधी मचा रहे हैं खुलेआम तांडव

     

    शहर में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं. शनिवार को एकबार फिर से अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. एक तरफ अपराध नियंत्रण को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी शहर के व्यापारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ उलीडीह थाना क्षेत्र में बाइक से आए अपराधियों ने टैंक रोड निवासी रिंकू सेठ पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में रिंकू को गोली नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर रिंकू ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. हालांकि पुलिस को मौके से कोई खोखा नहीं मिला है पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिसमें अपराधी भागते हुए नजर आ रहे हैं. जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि वह अपने घर पर था तभी उसके घर पर कोई किसी का पता पूछने आया. पता बताने के दौरान ही तीन युवक आए और देसी कट्टा लहराते हुए गाली- गलौज करने लगे. तभी वह जान बचाते हुए घर की छत पर भागा. अपराधी घर के पीछे से आए और फायरिंग कर चले गए. रिंकू ने कुंदन और बिट्टू शर्मा पर आरोप लगाया है. रिंकू का कहना है, कि जो अपराधी उसपर जानलेवा हमला करने आए थे उन्हे बिट्टू शर्मा और कुंदन ने भेजा है. इधर पुलिस ने घटना स्थल की जांच की पर गोली चलने का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि रिंकू सेठ पहले एक बार गोली का शिकार हो चुका है. उसके पिता शंभू शर्मा है. इससे पहले गदड़ा से पुलिस ने जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, उसमें भी रिंकू सेठ शामिल है, जो अमरनाथ गिरोह का सदस्य है. इसको गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस इस मामले को संदेहास्पद मान रही है. वैसे अपराधियों ने वहां कांड को अंजाम तो दिया है, यह तय है. करीब आधे घंटे तक इन लोगों ने तांडव किया और लोग दहशत में रहे. कुल मिलाकर जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं जिसपर नकेल कसना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. बीते सोमवार से शुरू हुए अपराधियों ने पहले बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के छगनलाल दयालजी एंड संस ज्वेलर्स के कर्मी से हथियार के बल पर 32 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया अभी इस घटना की जांच चल ही रही थी, कि शुक्रवार देर शाम साकची बाजार में पुलिसवाले के वेश में ज्वैलरी हॉलमार्किंग कराकर लौटने जा रहे कर्मी से 10 लाख के सोने लूट लिए, हालांकि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और सिटी एसपी ने लूट की घटना से इंकार करते हुए इसे जालसाजी की घटना करार दिया है. अभी पुलिस ने ठीक से सांस भी नहीं लिया, कि उलीडीह
    दिशा निर्देश दिए गए हैं. सिटी एसपी ने शुक्रवार की घटना को लेकर जांच जारी होने की बात कही.

    चैंबर ने मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा
    विगत दिनों जमशेदपुर के बिष्टुपुर में कैनरा बैंक के नीचे हुई 32 लाख की लूट का मामला शांत अभी नहीं हुआ था कि बीते शुक्रवार को भीड़-भाड़ वाले साकची बाज़ार के शिव मंदिर लाईन के पास 11लाख मूल्य के जेवर दो अपराधियों ने उड़ा लिए. सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री से चिंता जताई है. चैंबर ने मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा है. चैंबर ने कहा कि इस त्राहिमाम संदेश की प्रतिलिपि राज्यपाल को भी प्रेषित की जा चुकी है.
    राजेंद्र विद्यालय में स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन

     

     

    राजेंद्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. विद्यालय के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में से यह भी एक कार्यक्रम था. मुख्य अतिथि सरजीत झा के साथ जरनल सेक्रेटरी ऑफ बिहार एसोसिएशन सीपीएन सिंह, सेक्रेटरी स्कूल मैनेजिंग कमिटी विवेकानंद, राजेंद्र विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राखी बनर्जी, राजेंद्र विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका जयंती सिंह, सीनियर इंचार्ज किरण सिन्हा, प्राइमरी इंचार्ज डी वाणी, राजेन्द्र विद्यालय शाखा घुटिया की प्रधानाध्यापिका खुशबू ठाकुर, बीए इंजिनियरिंग कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ परिक्षित महतो ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभस किया. स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका राखी बनर्जी ने दिया. विद्यालय की प्राइमरी इंचार्ज डी वाणी ने कार्यक्रम के विषय पर प्रकाश डाला. टाटा स्टील के सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सरजीत झा ने इस सेमिनार के माध्यम से हमें डिजिटल परिवर्तन के सही प्रयोग और संचालन का सुझाव दिया. प्रश्नोत्तरी के माध्यम से उन्होंने सभी समस्याओं का समाधान भी बताया. इस सेमिनार का संचालन विद्यालय के 12वीं के छात्र तुषार कुमार एवं 11वीं की छात्रा अंकिता द्विवेदी ने किया. सीपीएन सिंह ने मुख्य अतिथि सरजीत झा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleउप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों के बीपीओ के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
    Next Article दिव्यांगजनों को यूडी०आई०डी० कार्ड बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली गई जागरूकता प्रचार गाड़ी।

    Related Posts

    बड़बिल पुलिस ने आयरन चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

    May 18, 2025

    दलमा में 200 करोड़ की पर्यटन परियोजना का पर्यटन मंत्री का निरीक्षण

    May 18, 2025

    कराईकेला के लाल बाजार गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

    May 18, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    बड़बिल पुलिस ने आयरन चोरी के आरोप में दो लोगों को किया गिरफ्तार

    दलमा में 200 करोड़ की पर्यटन परियोजना का पर्यटन मंत्री का निरीक्षण

    कराईकेला के लाल बाजार गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित

    पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड के बिरसाईत समुदाय के धर्म स्थल देवाँ में बिरसाईत समुदाय का 37 वाँ धर्म दिवस समारोह आयोजित हुआ

    अंसार खान के प्रयास से गुलाब बाग फेस 2 में नाली का निर्माण शुरू हुआ

    6 प्रतिबंधित मवेशी लदी पिकअप वाहन जप्त तस्कर फरार

    झोपड़ीनुमा ढाबे में रविवार की सुबह करीब तीन बजे भीषण आग

    पेट्रोल पंप लुट मामले का खुलासा, हथियार के साथ एक गिरफ्तार

    गरीब महिला सब्जी बिक्रेताओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए युवाओं की टोली निकली

    चेक बाउंस के मामले में एक साल की कैद की सजा

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.