गौरव कुमार झा की रिपोर्ट
विभूतिपुर समस्तीपुर
विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एकडारा गांव निवासी हरि साह के पुत्र अमित कुमार अमर के एसबीआई शाखा विभूतिपुर बैंक खाता से साइबर शॉट ने 9 लाख रुपये उड़ा लिया है। इसको लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। कहा है कि वह हवलदार के पद पर पुणे में कार्यरत है। एसबीआई विभूतिपुर शाखा में उसका एक खाता संचालित है। विगत 15 फरवरी को 4 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आया कि उसके पोस्टपेड नंबर का केवाईसी अपडेट के लिए 10 रुपये का रिचार्ज करना होगा। अन्यथा नंबर बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद मोबाइल से उसने एसबीआई योनो एप्लीकेशन से रिचार्ज किया। फिर साइबर फ्रॉड ने उसके मोबाइल फोन में दो एप्लीकेशन इंस्टॉल करवाया। तदुपरांत उसके बचत खाता से 1 लाख रुपये और उसके खाता पर 8 लाख रुपये पर्सनल लोन करके कुल 9 लाख रुपये की निकासी फ्रॉड ने कर ली है। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि कांड अंकित कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।