गौरव कुमार झा की रिपोर्ट
विभूतिपुर समस्तीपुर।
विभूतिपुर प्रखंड पंचायत समिति की पहली सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख रुपांजलि कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक के आरंभ में उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्यों, मुखियागण और अधिकारियों को प्रखंड प्रमुख द्वारा चादर, पाग, माला और डायरी भेंटकर बारी-बारी से सम्मानित किया गया। इसके बाद औपचारिक रुप से शुरु हुई बैठक में प्रखंड व पंचायत की लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लिया गया। साथ हीं पंचायत समिति से वित्तीय वर्ष 2022-23 की नई योजनाएं दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में सरकारी कुंआ का जीर्णोद्धार का प्रस्ताव लिया गया। वहीं आंगनवाड़ी से संबंधित विभिन्न मामलों पर जमकर बहस हुई। जिसमें पोषक क्षेत्र के बाहुल्य वर्ग सर्वेक्षण रिपोर्ट, पोषाहार में गड़बड़ी, आंगनवाड़ी सेविकाओं से प्रतिमाह की जा रही वसूली पर भी गरमा-गरम बहस हुई। उक्त मुद्दों की उच्चाधिकारी से कराए जाने का प्रस्ताव लिया गया। मनरेगा के तहत पीएम आवास योजना के मजदूरी भुगतान का भी मुद्दा उठा। वहीं मनरेगा के तहत मिट्टी कैरेज का खर्च बढ़ाने का भी प्रस्ताव लिया गया। कृषि इनपुट अनुदान में धांधली, खाद की किल्लत और कालाबाजारी, पंचायतों में किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक की उपस्थिति का मुद्दा छाया रहा। पानी से अबतक जलमग्न भूमि वाले किसानों को मुआवजा दिए जाने का भी प्रस्ताव लिया गया। धान का आच्छादन रिपोर्ट में गड़बड़ी के कारण वास्तविक किसानों के भी धान नहीं बिकने और गैर कृषकों का धान बिकने से संबंधित मुद्दों की जांच का प्रस्ताव लिया गया। प्रखंड मुख्यालय में बीआरसी के निर्माण का प्रस्ताव लिया गया। शिक्षकों से अनैध वसूली व शोषण और कई विद्यालयों के सीमांकन का भी मुद्दा उठा। बैठक में आपूर्ती पदाधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर इनसे संबंधित उठे सवालों पर जबाव-तलब अगली बैठक में करमे का निर्णय लिया गया। बैठक में मुखिया रंजीत कुमार महतो, विजय कुमार चौधरी,प्रभात प्रसून, दिलीप कुमार, मनोज कुमार यादव, चंद्रमणि प्रसाद सिंह, राम सेवक साह, भोला शंकर दास, सुशील कुमार चौधरी आदि ने बहस में भाग लेकर कई प्रस्ताव रखे। वहीं पंचायत समिति सदस्या कृष्णा कुमारी, ममता कुमारी, चांदनी देवी, मिथलेश सिंह, लालबाबू पंडित, निरंजन कुमार, सुनीता देवी, हिमांशु कुमार आदि मे भी प्रस्ताव रखे। बैठक में प्रखंड उप प्रमुख सुजीत कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी चंदन कुमार, सीओ अशोक कुमार यादव, बीएओ अवधेश कुमार, बीईओ कृष्णदेव महतो, पीओ मनरेगा जितेन्द्र कुमार, आरओ मधुसूदन चौरसिया, जेई सिकंदर कुमार आदि ने सदस्यों के सवालों का जबाव दिया। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष आशा रानी, माधवी देवी, रिंकी कुमारी, सुलेखा देवी, राज कुमार, अरुण कुमार महतो आदि रहे।