मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
मंसूरचक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को 25 महिलाओं का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रचना कुमारी ने बताया कि महिलाओं के बंध्याकरण का लगातार शिविर आयोजित हो रहा है। अस्पताल में ऑपरेशन की पूरी सुविधा मौजूद है। स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार के सहयोग से किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा रचना ने लाभुकों को हर संभव मदद अस्पताल द्वारा मिलने की बात कही। स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि बंध्याकरण ऑपरेशन के बाद सभी को मुफ्त में दवा के साथ साथ चिकित्सकों के द्वारा महिलाओं को रहन सहन और खाने-पीने के तौर तरीके भी बताये गये।