संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
मंगलवार को बेगूसराय वीरपुर संजात पथ पर बेगूसराय से वीरपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने एक 10 वर्षीय बच्ची को वीरपुर बीआरसी के पास ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बच्ची बेहोश हो गई।घायल बच्ची की पहचान वीरपुर पुर्वी निवासी राजाबली यादव उर्फ टिलटील यादव के 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है।जो चतुर्थ वर्ग की छात्रा है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए बेगूसराय ले गए हैं।