मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के बाजोपुर गांव में रविवार को बिहार ईट निर्माता संघ की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता राघवेंद्र चौधरी उर्फ बुलन ने किया। बैठक को संबोधित करते हुये संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुरारी कुमार मनु ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से ईट निर्माण की लागत बढ गयी है और हमलोग घाटे का सामना कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस बार कोयले की कीमत काफी बढ गयी है और प्रति टन 20 से 22 हजार में मिल रहा है।आर बी आई ब्रिक्स के प्रोपराइटर प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से लगातार हुयी बारिश से कच्ची ईट बर्बाद हो गयी तथा मिट्टी की उपलब्धता भी नहीं हो रही है। मजदूरी की दर भी बढी गयी है।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ईट निर्माण कार्य में बढती लागत के चलते ईट की कीमत बढाई जाये। बैठक में पांडव ब्रिक्स के मुकेश राय,नाज ब्रिक्स के संचालक मो सलामत,वत्स ब्रिक्स के बैजू सिंह,पुतुल ब्रिक्स के अमरेंद्र कुमार चौधरी उर्फ गिरीश जी,ओबीआई ब्रिक्स के अजय चौधरी, एमजेडआर ब्रिक्स के मो हिटलर,एसडीजे ब्रिक्स के अनुज कुमार झा,शुभम ब्रिक्स के चंदन झा आदि चिमनी संचालक मौजूद थे।