कार्यालय से अनुउपस्थित कर्मियों की काटी हाजरी
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख इंद्रजीत कुमार ने प्रखण्ड ब,अंचल , कृषि कार्यालय सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया अपने निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में समय से उपस्थित नही होने बाले कर्मी का हाजरी काट दिया और चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मी अपने अपने कार्यालय में उपस्थित रहे ताकि आम जनता का काम ससमय निष्पादन हो सके अगर इस चेतावनी के बाद भी लापरवाही बरतेंगे तो उनके विरुद्ध जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा ।प्रखण्ड कार्यालय में अनुपस्थित रहने बाले प्रधान सहायक तेजनरायण सिंह, उच्चवर्गीय लिपिक कमलेश कुमार,प्रशांत कुमार सिन्हा, मिथलेश कुमार,किशोर कुमार कार्यपालक सहायक ,रविशंकर राय उच्च वर्गीय लिपिक शामिल हैं। वही आवास सहायक में अनुउपस्थित रहने बालों में मधुबाला ,राकेश कुमार,जसीम आलम,चन्दन कुमार, संजीत कुमार,सुजीत कुमार,संजय कुमार,पंकज कुमार शर्मा, परमजीत आंनद,रंजन कुमार आदि शामिल हैं। वही अंचल कार्यालय में उच्चवर्गीय लिपिक मणिकांत मिश्रा,देवानंद राय, अर्जुन चौधरी,सीआई हरेराम कुँवर,राजस्व कर्मचारी अनिल गुप्ता,महेश पासवान,रामरतन यादव,शामिल हैं। जिसकी हाजरी प्रमुख ने काट दिया है।वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोस्टर के मुताबिक सभी कर्मी उपस्थित थे । साथी पशुपालन कार्यालय एवं कृषि कार्यालय बंद पाया गया। इस निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति सदस्य लालबाबू पासवान, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित थे।इस निरीक्षण से कर्मियों में हड़कम्प मच गई है।