दिनांक 14/02/2022 दिन सोमवार 11.00 बजे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष माननीय रविंद्र नाथ महतो के आवास में ग्राम मंझलाडीह (फतेहपुर) में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमकार नाथ झा के नेतृत्व में शिष्टाचार मुलाकात के साथ एक विचार-विमर्श की समय निर्धारित की गई है। इस बैठक के सहयोग हेतु प्रखंड नाला, फतेहपुर ,कुंडहिट सभी जन वितरण विक्रेता एवं महिला SHG उक्त मुलाकात के समय उपस्थिति अनिवार्य है।साथ ही जामताड़ा, विद्यासागर(कर्माटांड़),नारायणपुर प्रखण्ड नगर पंचायत मिहीजाम,जामताड़ा के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य एवं इच्छुक डीलर माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय के आवास पर समय पर पहुंचने का कष्ट करेंगे ।
मोहन प्रसाद भैया
जिला अध्यक्ष फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन
जामताङा
मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने उक्त बातों की जानकारी दिया|
ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाकात के साथ एक विचार-विमर्श की समय निर्धारित की गई है:देव कुमार साव
Previous Articleकालीमाटी एकादश ने हुडको एकादश को 26 रन से हराया, लगातार दूसरी जीत के साथ डिमना एकादश सेमी फाइनल दवा मजबूत किया
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद