*कोलपाड़ा ( राईस मिल ) मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का झामुमो युवा नेता कुणाल कांचन ने किया उद्घाटन*
फतेहपुर के विवेकानंद क्लब द्वारा कोलपाड़ा मैदान पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन झामुमो के लोकप्रिय युवा नेता *श्री कुणाल कांचन* के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस दौरान झामुमो के युवा नेता श्री कंचन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने को प्रेरित किया गया साथ ही कहा हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में कई ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, यह एक प्रयास है उन प्रतिभाओं को निखारने का।
*उद्घाटन मैच VCC बनाम EAGLE PANTHER के बीच खेला गया।*
इस अवसर पर जिला सचिव परेश यादव,भागवत महतो, असीम मंडल, कामेश मंडल, सईम अंसारी समेत कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता- गण उपस्थित रहे।