संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बैजनाथ प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय केप्रांगण में सौरभ आनंद स्मिर्ति क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा आयोजित मैच के दूसरे दिन धबौली बनाम रतनमान बभनगामा के बीच खेला गया।टॉस जीतकर धबौली के खिलाड़ीयों ने निर्धारित 18 ओवर में 274 रन बनाया जवाब में खेलने उतरी रतनमान बभनगामा की टीम ने 13.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी इस प्रकार से 153 रन के भारी अंतर से धबौली की टीम ने मैच में जीत अपने नाम की।मैन ऑफ द मैच धबौली के खिलाड़ी विशाल को दिया गया जो अपने टीम के लिए 35 गेंद पर 105 रन बनाकर बेहतर प्रदर्शन किया।मैच के निर्णायक के रूप में सत्यम शशांक और संजय जबकि आंखों देखा हाल नैयर अली एवं चुन्नू कुमार चंदन सुना रहे थे वहीं स्कोरिंग का काम सोनू कर रहे थे।