कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम के वार्ड9,10एवं 11में जल नल का पानी बन्द है यह मामला तब उजागर हुई जब रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने अगरौल ग्राम में आंगनबाड़ी पीडीएस पैक्स गोदाम खाद दुकान एवं पीएम आवास की जांच करने पहुंचे तो उन्होंने इस ग्राम के तीनों वार्डो में जल नल के पानी बन्द देखे ,लोगो ने बताया कि बहुत दिनों से उक्त पानी का सप्लाई नही हो रहा है जिसपर उन्होंने उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर को अविलंब जल नल के पानी मुहैया करवाने का निर्देश दिए है ताकी लोगो को पीने के लिये स्वच्छ पानी मिल सके ।