उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से करमाटांड़ एवं नारायणपुर पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्च।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई- उपायुक्त*
सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि के माध्यम से ऐसी किसी भी सूचनाओं/अफवाहों/गतिविधियों/ वायरल वीडियो आदि का प्रसारण नहीं करेंगे जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो – उपायुक्त
आज दिनांक 12.02.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) ने संयुक्त रूप से नारायणपुर एवं करमाटांड में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
ज्ञातव्य हो कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान विवाद होने के कारण नारायणपुर प्रखंड में शांति व्यवस्था भंग करने एवं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी।
पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च के माध्यम से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। प्रशासन पूरी तरह से आपकी सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अपील किया कि आप लोग अपने इलाके में शांति व्यवस्था को बनाए रखें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें साथ ही सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि के माध्यम से ऐसी किसी भी सूचनाओं/अफवाहों/गतिविधियों/ वायरल वीडियो आदि का प्रसारण नहीं करेंगे जिससे कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना हो। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया सहित पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनाए हुए है। जो भी व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में शामिल होकर धार्मिक उन्माद को बिगाड़ने का प्रयत्न करेंगे उनके पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने क्षेत्र के तमाम बुजुर्गों, बुद्धिजीवियों से आपसी सौहार्द को बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने हेतु अपील किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी आमलोगों से शांति बरतने की अपील की उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कृपया कोई भी कानून को अपने हाथों में ना लें, अन्यथा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के कृत्य में पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन दोषियों को नहीं बख्शेगी ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर श्री प्रभाकर मिर्धा,प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड श्री अजफर हसनेन, अंचल अधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।