कृष्ण कुमार संजय। की रिपोर्ट
इस प्रतियोगिता को निर्वाचन आयोग ने स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता डिवीजन द्वारा निर्वाचको की रचनात्मकता एवं प्रतिभावान सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए लोकतांत्रिक निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारंभ किया है।
उपर्युक्त प्रतियोगिता का थीम ‘मेरा वोट मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति’ रखा गया है।
इसमें पांच प्रतियोगिताएं शामिल की गई है। यथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
सभी प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग समूहों के लिए खुली है।
प्रतियोगिता के लिए निर्धारित अवधि 15 मार्च तक है।
सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों तथा पुरस्कारों का निर्धारण किया गया है। प्रत्येक श्रेणी में तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।