पूर्वी सिंहभूम जिले के नए लोकपाल के पद पर सनत कुमार महतो की पदस्थापना
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोडा के दुकानदार इनदिनों दहशत के माहौल में दुकानदारी करने को विवश
कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद की धमक झारखंड में भी
तो क्या बाबर खान एक बार फिर जमशेदपुर को अशांत करना चाहता है? प्रशासन को चौकस रहने की जरूरत जमशेदपुर में धर्म का चढ़ता हुआ सितारा बाबर?
जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
जमशेदपुर साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के समीप हुए पुलिस कर्मी के पिटाई मामले में दूसरे पक्ष में समर्थन में भूमिहार सेना युवा मोर्चा ने खोला मोर्चा
कालाझोर ग्राम में एक पेड़ से युवक और युवती का शव पुलिस ने बरामद किया
बाबर खान पर लगे रासुका, हिंदूवादी संगठनों में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
उत्कृष्ट कार्य कर रही है टीम अर्पण : काले
पूर्वी सिंहभूम जिले के नए लोकपाल के पद पर सनत कुमार महतो की पदस्थापना की गई है, इससे पूर्व वे समाजसेवा के कार्यों में भी जुड़े रहे , उन्होंने सरकारी महकमे में भ्रस्टाचार को रोकना पहली प्राथमिकता बताई
गौरतलब हो कि सरकारी महकमे में होने वाले भ्रस्टाचार एवं उसकी शिकायत के आधार पर उनपर नकेल कसने हेतु तमाम जिलों में लोकपाल की नियुक्ति की जाती है , पूर्वी सिंहभूम जिले में सनत कुमार महतो की नियुक्ति लोकपाल के रूप में कई गई है , जमशेदपुर में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा लाये गए जनहित के योजनाओं को बिना भ्रस्टाचार के जनता तक पहुँचाना है , इस कार्य को वे पूरे निष्ठा पूर्वक करेंगे , जहां भी गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी वहां वे खुद पहुँच कर इसकी जांच करेंगे , और भ्रस्टाचार को रोकने में अपनी पूरी सहभागिता जिला प्रसाशन को देंगे ।
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोडा के दुकानदार इनदिनों दहशत के माहौल में दुकानदारी करने को विवश है जहां लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है अपराधी बेखौफ होकर चोरी, मारपीट, रंगदारी, लूट जैसी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं
एक तरफ राज्य के मुख्यमंत्री लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए बैठक कर प्रत्येक जिले के एसएसपी को निर्देश देते नजर आ रहे हैं पर दूसरी तरफ जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम होते नजर आ रहे लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं इन दिनों अपराधियों द्वारा परसुडीह क्षेत्र में अपराधी बेलगाम होकर चोरी छिनतई दुकानदारों से जबरन वसूली कर पूरे क्षेत्र में दहशत कायम कर रहे हैं विरोध करने पर दुकानदारों को अपराधियों द्वारा मारा-पीटा जाता है, स्थानीय दुकानदार राजीव सिंह बताते हैं कि शाम के वक्त नशे की हालत में अपराधी क्षेत्र में तांडव मचा रहे थे मना करने पर अपराधियों द्वारा उनकी और उनके पुत्र की पिटाई कर डाली गई
डोमा,राजपा, राजीव, अमन इनका गैंग इन दिनों पूरे क्षेत्र में सक्रिय है थक हार कर स्थानीय दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताते नज़र आये बुधवार रात अपराधियों ने दो दुकानों में चोरी की और कई दुकानों में पथराव किया पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, स्थानीय दुकानदार हरिशंकर गिरी कहते हैं कि पिछले कई महीनों से सारे दुकानदार परेशान हैं और जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक दुकानें नहीं खोली जाएग
वही जब हमने पुलिस से इस संबंध में बात करना चाहा तो उन्होंने जांच की बात कहकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया
कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद की धमक झारखंड में भी पहुंच चुकी है. गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझगांव में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया. जहां सोशल मीडिया पर हिजाब को लेकर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अचानक विवाद भड़क गया और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. हालांकि पुलिस प्रशासन की तत्परता से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के माध्यम से विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने शहर के सौहार्द्र को साजिश के तहत बिगड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने जिले के उपायुक्त से संवेदनशील मामलों में सहयोग की अपील की, ताकि शहर के अमन और चैन को बचाया जा सके.
जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम परिमल सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, अजय गोराई, और सुधन्या गोराई है. पुलिस ने इनके पास से 44000 रुपए नगद, 3 मोबाइल, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, लोहे का रॉड और स्टील का बक्सा बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि बीते 14 जनवरी को वादी मानिक चंद्र महतो जो आजसू के प्रखंड अध्यक्ष हैं, द्वारा घर में घुसकर डकैती करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके अलावा 23 जनवरी को हाथी खेदा मंदिर के पुजारी गिरजा प्रसाद सिंह सरदार द्वारा भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. दोनों ही मामले को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें पटमदा अंचल के डीएसपी एवं बोड़ाम थाना तथा पटमदा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. एसआईटी टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त दोनों कांडों में संलिप्त चारों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, कि उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल तथा लूटे गए नगद रुपए बरामद किए गए हैं.
जमशेदपुर में विगत दिनों साकची थाना क्षेत्र के जुबली पार्क गेट के समीप हुए पुलिस कर्मी के पिटाई मामले में दूसरे पक्ष में समर्थन में भूमिहार सेना युवा मोर्चा ने जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही पुलिस कर्मी पर भी करवाई करने की मांग की ।
इन्होंने कहा कि उस दिन हुए पिटाई से पूर्व उक्त पुलिस कर्मी ने घर के महिलाओं के साथ छेड़खानी की थी, और इसी से उनके भाई और स्थानीय लोग आक्रोशित हुए और पुलिस कर्मी की पिटाई हुई थी , इन्होंने कहा कि पुलिस अपने अनुसार एक तरफ करवाई करते हुए पीड़ित महिला के भाई को जेल भेज चुकी है , लेकिन पुलिस कर्मी भी इस मामले में उतना ही दोषी है , और जिला प्रसाशन उक्त पुलिस कर्मी के ऊपर भी कानूनी करवाई करनी चाहिए ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहां कालाझोर ग्राम में एक पेड़ से युवक और युवती का शव गुरुवार सुबह पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने की जानकारी पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. एमजीएम थाना प्रभारी मिथलेश सिंह ने बताया मामले की जानकारी ली जा रही है. ग्रामीणों और मृतकों के स्वजनों से पूछताछ के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल सकती है. युवती का नाम रानी और युवक का नाम कुश बताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही हैं कि शव प्रेमी युगल की है. इधर शव मिलने को लेकर तरह- तरह की चर्चा जारी है. युवक और युवती कालाझोर के रहने वाले है. यह गांव दलमा पहाड़ से सटा हुआ है और सुदूर इलाका है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बाबर खान पर लगे रासुका, हिंदूवादी संगठनों में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
हिंदू जागरण मंच की अगुआई में शहर की कई हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग केंद्रीय गृह मंत्री से की है। इस माँग से सम्बंधित ज्ञापन गुरुवार को जिला उपायुक्त को समर्पित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को अग्रेसित करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में बाबर खान को अराजक और लोकशान्ति में बाधक बताया गया है। शहर में दंगा भड़काने, ईवीएम तोड़ने सहित उनके पूर्व के मामलों का भी ज्ञापन में जिक्र है। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि जमशेदपुर में धार्मिक हिंसा भड़काने की मंशा से बाबर खान ने 11 फ़रवरी (शुक्रवार) को नमाज़ के बाद साकची गोलचक्कर पर मुस्लिम सामुदाय के लोगों को जुटने का आह्वान किया है ताकि कर्नाटक में चल रहे हिजाब और ड्रेस कोड विवाद की चिंगारी को जमशेदपुर में हवा दी जा सके। हिंदूवादी संगठनों ने बाबर खान, सरफराज हुसैन, मुजाहिदीन शाहिद खान, फारुक दिन अंसारी शेख रफीकुल, शकील अनवर, मोहम्मद चांद, मुन्ना खान, अब्दुल बारी अंसारी के असामाजिक गतिविधियों पर अविलंब रोक लगाने को लेकर डीसी सहित एसएसपी को भी ज्ञापन समर्पित किया है जिसमें हर हाल में शुक्रवार को हिजाब के समर्थन में प्रस्तावित विरोध कार्यक्रम पर रोकने की माँग की गई है। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल के साथ इस मामले पर विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू उत्सव समिति, सनातन उत्सव समिति, विश्व सनातन परिषद सहित कई संगठनें एकजुट है। संगठनों ने बाबर खान पर रासुका लगाने की माँग को समर्थन दिया है।
उत्कृष्ट कार्य कर रही है टीम अर्पण : काले
अर्पण ने श्राद्धकर्म में राशन सामग्री की सेवा
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण ने एक जरूरतमंद परिवार मे श्राद्धकर्म हेतु राशन सामग्री मुहैया कराई गई।
इस मौके पर अर्पण के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है अर्पण इस प्रकार के नेक कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए सभी सदस्यों को साधुवाद भोलेनाथ से कामना है आप सभी को समाज हित में कार्य करने हेतु ताकत प्रदान करें।
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, घनश्याम भिरभरिया, रितिका श्रीवास्तव, दीपक सिंह, सुमन कुमार, मनोज मुखी, सुदेश मुखी, सनोज चंद्र, सौरव चटर्जी, सरबजीत सिंह टोबी एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।