राष्ट्रीय लोजपा की बैठक में संगठन बिस्तार पर दिया गया बल
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: राष्ट्रीय लोजपा की एक बैठक कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पोखरिया में हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष निशा देवी ने किया बैठक में मुख्य रूप से संगठन को बिस्तार करने पर विचार विमर्श किया गया जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पंचायत से जिला स्तर तक पार्टी संगठन को बिस्तार किया जाएगा। साथ ही आगामी नगर परिषद, नगर निगम के चुनाव पर भी चर्चा की गई इस सम्बंध में जिला अध्यक्ष निशा देवी ने कहा कि नगर निगम व नगर परिषद के चुनाव में राष्ट्रीय लोजपा भी अपनी भूमिका निभाएगी ,वही पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि संगठन ही पार्टी की नींव होती है इस लिए सभी साथी पार्टी संगठन को बिस्तार करने और संगठन को धार दार बनाने में जुट जाए ।उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में देश भर में पार्टी अपनी पहचान बना रही है कार्यकर्ताओं के सहियोग से पार्टी संगठन और मजबूत बनेगा ।उन्होंने कहा कि आगामी एमएलसी चुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी । मौके पर दलित सेना के जिलाध्यक्ष दासो पासवान , युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आजाद सहनी, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामशंकर ईस्वर,निरंजन सिंह व्यवसाइ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ,एहरार अंसारी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,विपिन पासवान विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष,अनंत चौधरी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष,प्रदेश महासचिव नरेश निगम ,प्रदेश महासचिव राखी देवी आदि उपस्थित थे।