मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, अभिसरण एवं अनुश्रवण हेतु विभिन्न डेयरी इकाई के लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की आहूत बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में संपन्न
निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजना पशुधन विकास योजना का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे – उपायुक्त*
संचालित योजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 03.02.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों के संग मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के क्रियान्वयन, अभिसरण एवं अनुश्रवण हेतु विभिन्न डेयरी इकाई के लाभुकों के चयन एवं पशुधन विकास योजना 2021-22 अंतर्गत लाभुकों की सूची के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो दुधारू गाय की योजना, कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना, चैफ कटर वितरण, प्रगतिशील डेयरी कृषकों की सहायता, 5 गाय की मिनी डेयरी योजना, 10 गाय की मिनी डेयरी योजना, बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट, ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना, बत्तख चुका वितरण योजना सहित पशुपालन एवं गव्य विकास अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया।
बैठक में संबंधित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बीपीएल/एपीएल श्रेणी के महिला लाभुकों को दो दुधारू गाय वितरण की योजना में जिला अंतर्गत कुल 440 लक्ष्य के विरुद्ध 415 आवेदनों को अनुमोदित किया गया है। उपायुक्त ने ससमय लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
वहीं 5 गाय की मिनी डेयरी योजना में 25 प्रतिशत अनुदान पर कुल लक्ष्य 25 के विरुद्ध सिर्फ 3 आवेदनों को अनुमोदित एवं 33.33 प्रतिशत अनुदान पर कुल लक्ष्य 15 के विरुद्ध शून्य अनुमोदन किया गया है, जिस पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी प्रकट किया एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जबकि 10 गाय की मिनी डेयरी योजना में कुल लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति प्रतिवेदन शून्य रहने पर कड़ी फटकार लगाई। वहीं प्रगतिशील डेयरी कृषकों की सहायता योजना में कुल लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति काफी धीमी रहने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वहीं पशु आहार एवं चारा विकास योजना में कुल लक्ष्य 20 के विरुद्ध 20 आवेदनों को अनुमोदित किया गया।
वहीं पशुपालन विभाग अंतर्गत विभिन्न योजना यथा बकरा विकास योजना में कुल लक्ष्य 524 के विरुद्ध 450 का अनुमोदन, सुकर विकास योजना में कुल लक्ष्य 122 के विरुद्ध शत प्रतिशत अनुमोदन, बैकयार्ड लेयर कुक्कुट में कुल लक्ष्य 60 के विरुद्ध 48 , ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना में 130 के विरुद्ध 103 तथा बत्तख चूजा वितरण में कुल लक्ष्य 1111 के विरुद्ध 949 का अनुमोदन किया जा चुका है।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि आप लोग निष्ठापूर्वक समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक ससमय पहुंचे।
इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बेसरा, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, निदेशक ITDA श्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।