मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड क्षेत्र के मृत तीन व्यक्तियों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार चार लाख रूपये दिये गये।मंगलवार को अंचल कार्यालय में सीओ ममता कुमारी ने मृतक के आश्रितों के बैंक खाते में भेजे गये सहायता राशि तथा संबंधित कागज भी सौंप दिये गये।इस संबंध में सीओ ने बताया कि नवंबर 2020 में छठ पर्व के दौरान आगापुर बलान नदी कोठी घाट पर कस्टोली निवासी साजन कुमार की स्नान के क्रम में डूबने से मौत हो गयी।आपदा राहत कोष से मृतक साजन के पिता डोमन महतों के खाते में राशि भेजी गयी।वहीं साठा चक्का निवासी 16 वर्षीय आयुष कुमार की मृत्यु 9 जून 2021 को साठा बलान नदी घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी ।मृतक आयुष की मां शबनम देवी को सहायता राशि प्रदान की गयी।अहियापुर निवासी चंद्रशेखर चौधरी की मौत 13 जुलाई 2020 को वज्रपात के कारण हो गई थी।मृतक चंद्रशेखर के पुत्र नवीन कुमार चौधरी को राशि दी गयी।