शाश्वत प्रकाश की रिपोर्ट
वीरपुर ,बेगूसराय : बुधवार को भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 में वार्ड सचिव को नियुक्त करने की प्रक्रिया को लेकर एक आम सभा का आयोजन उत्क्रमित मध्य विद्यालय , सिकरहुला में किया गया। जिसकी अध्यक्षता वार्ड सदस्य अमित कुमार ने किया। वार्ड सचिव को लेकर 3 नाम का घोषणा किया गया। वेद प्रकाश , राजेश शाह , विपिन शाह । तीनों नाम पर जनता ने अपना- अपना मत का प्रयोग किया। जिसमें वेद प्रकाश को सर्वाधिक मत मिला और वो वार्ड सचिव नियुक्त किये गये। उनके साथ सात सदस्य को भी शामिल किया गया , जिसने जीविका दीदी को भी जगह दिया गया।
मौके पर मुखिया दीपक शाह , पंचायत सचिव , पीयूष कुमार , राजीव कुमार , संतोष कुमार , अभिषेक कुमार , अमृतेश प्रियदर्शन , राकेश कुमार , अश्विन कुमार , साकेत कुमार , सूरज यादव , मनोज शाह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।