इस बजट में वेतन भोगी लोगों मध्यमवर्गीय परिवारों गरीब नौजवान किसान और मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं: राकेश तिवारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने भाजपा नेतृत्व वाले केंद्र सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में वेतन भोगी लोगों मध्यमवर्गीय परिवारों गरीब नौजवान किसान और मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं उनको इस बजट से केवल निराशा ही हाथ लगी साथ ही उन्होंने कहा की एम एस एम ई मध्यम एवं अति सुक्ष्म उद्योगों के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं उन्होंने कहा कारपोरेट टैक्स को
खत्म कर केंद्र सरकार ने साधन संपन्न लोगों की है मदद की है यह बजट साधन संपन्न लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है टैक्स में कोई भी छूट नहीं दी गई श्री तिवारी ने कहा कि इस बजट से देश की जनता निराश हुई है एक बार फिर से सरकार ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है