चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : क्षेत्र के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विधालय बनबारिपुर ने परिचारी महेंद्र कुमार यादव के सेवानिवृति उपरांत मंगलवार को विद्यालय के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंगवस्त्र व माला चादर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर युवा कांग्रेश पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास ने कहा कि पद छोटा हो या बड़ा जिम्मेदारी महान होता है महेंद्र यादव ने जो इस विद्यालय में कार्य किया है वह सराहनीय हैं हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। वही प्रखण्ड उप प्रमुख पंकज यादव ने कहा कि महेंद्र यादव का योगदान काफी सराहनीय रहा है हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूं । महेंद्र जी का कार्यकाल विद्यालय परिवार याद करता रहेगा। मौके पर
,पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय,प्रधानाचार्य अर्चना सिंह, शिक्षक धर्मदेव पासवान ,आशुतोष कुमार,कृष्ण कुमार,मुकेश पासवान,नीतू कुमारी,राम सुदिन महतो,पूर्व प्राचार्य देव नाथ चौरसिया ,राम सेवक महतो, राम चन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, तकिया पंचायत के पूर्व मुखिया राम बाबू तांती धृति जीवन हॉस्पिटल बनवारीपुर के प्रबंधक विनोद भारती आदि उपस्थित थे ।