संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण करने को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर बीडीओ अरुण कुमार निराला,थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार,सीओ ललिता कुमारी,जीविका के प्रखंड कोडिनेटर भास्कर झा आदि मौजूद थे।प्रशिक्षक भास्कर झा ने उपस्थित ग्रामीण पुलिस,जीविका कर्मी,टोला सेवक,विकास मित्र आदि को इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री से जुड़े लोगों को जीविका द्वारा नीरा बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दी जाएगी।जगह-जगह स्टॉल लगाकर नीरा का बिक्री कर सकेंगे।उन्होंने उपस्थित लोगों से ऐसे परिवारों की सूची उपलब्ध कर पंचायत बार सर्वेक्षण करने के लिए तरीके को बताया।साथ ही उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण कार्यक्रम का नॉडल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगें।मौके पर ग्रामीण पुलिस रामवृक्ष पासवान,अशोक महतो,जीविका के दिलीप पंडित,संजय कुमार,ग्रीस मोची समेत दर्जनों जीविका कर्मी एवं ग्रामीण पुलिस व सरकारी कर्मी मौजूद थे।