चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय । नीतीश सरकार के खतरनाक टास्क शराब बंदी व शराब माफियाओं को चिन्हित करने का फरमान से नाराज शिक्षकों ने बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रामप्रवेश महतों के नेतृत्व में रविवार को बीआरसी भवन के सामने सरकार द्वारा जारी फरमान कि प्रति को जलाते हुए कड़ा विरोध जताया , वही शिक्षकों ने बताया कि पहले से ही गैर शैक्षणिक कार्य से दबे हुए हैं। सभी गैर शैक्षणिक कार्य शिक्षक से ही करवाया जाता है ।अब नतीजा यहाँ तक पहुँच गया है कि शिक्षक शराबी व शराब माफियाओं को चिन्हित करने का काम करेगा जोकी शराबी अपराधी किस्म के होता है हम सूचना देगें जिससे हम लोगों के जान को खतरा है । कानून यह गले का फंदा बन गया है ।शिक्षकों ने कहा कि ईट से ईंट बजा देगें पर इस तालिबानी फरमान को नही मानेगें।मौके पर शिक्षक अमित कुमार , धीरज कुमार ,सुमन ,कुमार ,गणेश गुप्ता ,संजय कुमार हिटलर , दलीप कुमार,रणजीत राय, रविन्द्र राय आदि उपस्थित थे ।