चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवनपुर ,बेगूसराय :बाल विकास परियोजना परिसर भगवानपुर में रविवार को कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह एवं सेवा भाव रखने हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अर्चना कुमारी महिला पर्यवेक्षिका किरण कुमारी कृष्णा कुमारी,लिपिक मुरलीधर कुमार,सेविका मंजू वर्णवाल,तबसुम जहाँ, मीरा कुमारी,रानी राज,सरिता कुमारी,जयमाला कुमारी,राज कुमारी,सुलेना कुमारी,रूबी कुमारी,सहित अन्य सेविकाओ ने लिया शपथ ।